मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव ने आगर जिले में आज बुधवार शाम 4 बजे आयोजित समीक्षा बैठक में बाल संरक्षण एवं शिक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन,शिकायत पेटी लगाने,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का बोर्ड लगाने तथा बच्चों के लिए काउंसलिंग और खेल गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए।