गंगा नदी का जलस्तर अब घटाव पर है। लेकिन पानी उतरने के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर रही हैं।सोमवार की दोपहर 3 बजे उपजिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता ने गोसन्देपुर समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया।