पॉलिक्निकल कॉलेज के पास बस स्टॉप की मांग को विधार्थियों द्वारा हिसार बस स्टैंड परिसर में प्रदर्शन किया गया है । आज वीरवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार बताया कि कॉलेज के सामने रोडवेज बसे और प्राइवेट बसे गुजरती रहती है लेकिन छात्रों के लिए बस बिल्कुल भी नहीं रुकती है। जिसके छात्रों को ऑटो में किराया लगाकर बस से कॉलेज और कॉलेज से बस स्टैंड तक आना पड़ता है। छ