पानीपत में पुलिस ने गौ तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस थाने के सामने वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक तिरपाल से ढका कैंटर आया। घटना बाबरपुर की है। ड्राइवर और हैल्पर की संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली। तिरपाल हटाने पर अंदर 14 गायें भूखी-प्यासी हालत में ठूंस कर भरी मिलीं।