पिता की मौत के बाद जब बेटा घर से फरार हो गया तो इस हालात में मृतक की बहू ने कुछ ऐसा किया कि समाज में एक चर्चा का विषय बन गया। दरअसल ससुर की मौत के बाद इकलौता बेटा फरार हो गया। उसके बाद बहु ने ससुर के अंतिम संस्कार खुद करने हेतु लगभग साढ़े 11बजे बाढ़ थाने में आवेदन देकर अनुमति ली। घटना बाढ़ के मसूदबिगहा की है।