मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो बहनों विमला और कमला के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों परिवार सड़क पर आमने-सामने आ गए और महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर उठापटक कर दी। लात-घूंसे भी चले, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।