करारी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि 30 अगस्त को ग्राम लहना निवासी माया ने थाना करारी में तहरीर देकर बताया था कि अभियुक्तों ने उनके ससुर सियाराम को खेत से बुलाकर अपने घर ले गए और वहां लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। घटना में सियाराम को गंभीर चोट आई थी।