जनपद के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के नसीरपुर में एक किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है। घटना बीते बुधवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नसीरपुर निवासी सुशील पटेल ने पहले दुकान से सब्जी में छिड़कने वाली दवा खरीदा उसके बाद पी लिया। घायल किशोर इलाजरत है। गुरुवार सुबह डॉक्टरो ने बताया कि किशोर के पेट से विषाक्त पदार्थ निकाल लिया गया है।