झारखंड में आदिवासियों की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा लगातार गहराता जा रहा है। ताज़ा मामला पलामू के पांकी के होटाई पंचायत के केरकी महुगांई गांव का है, जहां आदिवासी (उरांव) परिवारों की पुश्तैनी जमीन को भूमाफियाओं ने कागज़ों पर हड़प लिया। आदिवासियों का आरोप है कि भू-माफियाओं ने प्रशासनिक मिलीभगत से झूठे कागज़ात बनवाकर उनके घर और स्कूल तक का बंदोबस्त करा लिया।