स्कॉर्पियो से टक्कर मारने की कोशिश विरोध पर हमला, ग्वालियर में हमलावरों ने घर पर किया पथराव ग्वालियर में स्कॉर्पियो सवार युवकों ने एक घर पर हमला कर दिया, पहले पथराव किया फिर कट्टे से गोलियां चला दी। चुनौती भी दी की दम है तो बाहर आजा असल में विवाद फरियादी द्वारा स्कॉर्पियो सवारों को ठीक से गाड़ी चलाने के लिए ठोका था