शुक्रवार शाम 5 बजे 48 घंटे का सफर तय कर केरल से पहुँची फुटबॉल टीम का ठेठईटांगर में जोरदार स्वागत हुआ। आज सुबह राउरकेला से स्कॉट कर टीम को लाया गया। शनिवार दोपहर 3 बजे एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल प्रतियोगिता में उनका मुकाबला आशीष ब्रदर की टीम से होगा। खिलाड़ियों को देखने भारी भीड़ जुट रही है।