कलक्ट्रेट पहुंचे कई गांवो के दर्जनों ग्रामीणों ने सहारनपुर में राशन वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। नगर निगम वार्ड नंबर 8 के गांव ज्ञानागढ़, बिशनपुर, बाबूगढ़ और हसनपुर मजरा दरा कोटतला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। कोटेदार मैना देवी का राशन वितरण उनके प्रतिनिधि साधूराम द्वारा किया जाता है।