ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मंडी अंडरपास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज है जो बिना नंबर प्लेट की स्कूटी में बीयर की केन की तस्करी कर रहा था। जिसके कब्जे से बीयर की 32 केन भी बरामद हुई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।