शहर के.भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में शराबी ने किया हंगामा खड़ा कर दिया घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे करीबन की है जब एक शराबी ने रंगपुर रोड पर बीच सड़क बवाल मचा दिया जिसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों को हुई भारी परेशानी। व्यापारियों ने पुलिस थाने पर घटना की जानकारी देने पर उत्पात मचा रहे शराबी को दबोचकर थाने पर ले गए।इसके चलते सड़क पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी।