भोपाल में करीब 4 हजार जगहों पर प्रथम पूज्य श्रीगणेशविराजेंगे। इनमें से करीब ढाई सौ बड़ी झांकियां होंगी। वहीं,घरों में भी गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। बुधवारको भक्त प्रथम पूज्य को ढोल-ढमाकों के साथ लेकर घरजाएंगे। बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। वही, नगरनिगम हर झांकी से रोजाना निर्माल्य यानी, पूजन सामग्रीइकट्ना करेगा।