महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव के समीप एक कैनल में अज्ञात नर कंकाल युवती का शव मिलने से गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कियारी- बुधारपोखर गांव के समीप मंगलवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच कुछ ग्रामीण कैनल की ओर गया हुआ था. जिसे पानी में नर कंकाल तैरता हुआ देखकर गांव के लोगों को बताया.