घाटशिला के जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें ग्रामीणों की सूचना पर झाटीझरना पंचायत अन्तर्गत भोमराडीह गांव का बुधवार की दोपहर 2 बजे दौरा किया। बता दे कि भोमराडीह गांव में डायरिया फैल गया है। जिला परिषद सदस्य श्रीमती मुर्मू नें ग्रामीणों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों नें बताया कि तारापद हेम्ब्रम के 16 वर्षीय पुत्र जुनैल हेम्ब्रम की मौत के बाद।