गुना कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की 31 जुलाई को खाद्य अधिकारियो ने बताया, कालापहाड़ AB रोड बिनागंज पर शिवानी ढाबा से सैंपल लिए थे फूड लाइसेंस वैध न होने पर कार्यालय में प्रस्तुत न करने पर शिवानी ढाबा को सील किया। राघोगढ़ में मेंबर्स लक्ष्मीनारायण नारायणलाल द्वारा बिना खाद लाइसेंस के संचालक पर प्रकरण एसडीएम न्यायालय प्रस्तुत किया।