जिले में हाल ही में आई बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष कदम उठाए हैं। सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरिक्षण के दौरान यह स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल बहाल किया जाए।