देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे बारिश के दौरान खिड़की पर बैठकर मोबाइल चला रहे 18 वर्षीय पीयूष शर्मा पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। झटके से युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी सलेमपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक हाल ही में स्नातक कर चुका था और आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था।