रेणुका खापा के समीप धामनगांव रोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी अनुसार ग्राम रेणुका खापा से धामनगांव की ओर और धामनगांव से रेणुका खापा की ओर जा रहीं तेज रफ्तार दोनों बाइक आमने-सामने भिड ग ई जिसमें दोनों बाइक सवार युवकों के पांव टूट गये जिन्हें तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भर्ती किया।