कौशांबी के वरिष्ठ समाज सेवी और केसरिया परिवार के जिला अध्यक्ष रामेंद्र मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा राघवेंद्र मिश्रा अपने ननिहाल सिराथू बृहस्पतिवार शाम को आया था जहां से वह लापता हो गया है।शुक्रवार दूसरी पहर तक उसका कोई पता ना चला।परिवार में अनहोनी की आशंका जताई गई। पुलिस को सूचना दी गई है। लोगों से मदद के लिए किशोर की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरस की गई है।