जोधपुर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र के मिर्धा सर्किल पर अज्ञात व्यक्ति ने महिला का पर्स चुरा लिया। नांदडी निवासी ब्रजपाल सिंह चारण ने शनिवार सुबह 9 बजे उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि मिर्धा सर्कल के पास से अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां का पर्स चुरा लिया।