जसपुर कोतवाली क्षेत्र के फीका नदी के पास एक बस और ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बस में सवार 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए घायलों का उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल बस चालक ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी थी।