सहरसा प्रधानडाक घर का लिंक फेल रहने से जमा निकासी सहित सभी कार्य बाधित है जो ग्राहकों के लिए परेशानी का वजह बना हुआ है। इस बावत राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जिला सचिव ने बताया कि गत शनिवार से ही प्रधान डाकघर का सर्वर फेल है जिससे यहां न कोई नया खाता खुल रहा है और न ही जमा निकासी का कार्य हो रहा है जो ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बना है।