हमीरपुर के समाजसेवी शांतनु कुमार ने प्रदेश में आई आपदा के दौरान लावारिस शवो का दाह संस्कार करने का बीड़ा उठाया है। हमीरपुर के समाजसेवी शंन्तनु कुमार ने मिशन लवारिस के तहत अब तक 5002 लावारिश शवों को अपने खर्चे पर दाह संस्कार करवाने के साथ-साथ हरिद्वार में अस्थि विसर्जन का कार्य भी कर चुके हैं।