कोडरमा के पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने रविवार को 12 बजे नया परिषदन भवन में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष ने एक तरफ जहाँ सूर्या हासदा कि मौत को फर्जी एनकाउंटर बताते हुए हेमंत सरकार को निर्लज सरकार बताया, वही पीएम मोदी के नेतृत्व मे जीएसटी से जनता को मिले राहत के बाद पीएम मोदी की तारीफ किया।।