कुंभलगढ़ में नव नियुक्त SDM: साक्षी पूरी ने संभाला पदभार, हुआ भव्य स्वागत। कुंभलगढ़ में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला, जहां साक्षी पूरी ने उपखंड अधिकारी (SDM) का पदभार संभाल लिया है।कुंभलगढ़ में आज एक नई प्रशासनिक सुबह हुई। नई अधिकारी साक्षी पूरी ने विधिवत रूप से कुंभलगढ़ के नए उपखंड अधिकारी (SDM) का पदभार ग्रहण कर लिया है।