राजसमंद के निर्मल ग्राम पिपलांत्री में पानी पर विवाद, युवा कांग्रेस नेता ने जारी किया वीडियो रखा अपना पक्ष। राजसमंद जिले के पिपलांत्री गांव की, जिसे जल संरक्षण के मॉडल के रूप में देश-दुनिया में पहचान मिली है. लेकिन, अब यही गांव पानी के मुद्दे को लेकर विवादों में है। राजसमंद के पिपलांत्री गांव में इन दिनों पानी को लेकर राजनीति गरमा गई है।