गुमला अहतू थाना में शुक्रवार को नए थाना प्रभार के रूप में राहुल दसौंधी ने प्रभार ग्रहण किया। तत्कालीन अहतू थाना प्रभारी सन्नी कुमार से राहुल दसौंदी ने प्रभार लिया। सन्नी कुमार का स्थानांतरण भरनो थाना में हुआ है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने बूके व उपहार देकर एसआई सन्नी कुमार को विदा किया जबकि नए अहतू थाना प्रभारी का स्वागत किया।