मासूमों के लिए शिक्षकों का बड़ा दिल: सर्पदंश से अनाथ हुए चार बच्चों को मिला सहारा सूरजपुर/ग्राम बसकर में एक दर्दनाक हादसे ने जब ग्राम पंचायत बसकर के डालाबहरा में सर्पदंश से एक दंपति की जिंदगी छीन ली, तो उनके चार मासूम बच्चों का संसार उजड़ गया। लेकिन इस अंधेरी घड़ी में शिक्षक समाज ने उम्मीद की किरण बनकर इन बच्चों को संबल दिया। प्राथमिक शाला डालाबहरा के प्रधा