रीवा जिले मे भाजपा नेता प्रदीप सोहगौरा के भाई के के सोहगौरा पर फर्जी टीपी कटवाकर टैक्स चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया गया। इस पूरे मामले का खुलासा किया है स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसाई रोहित सिंह जो आशा एंटरप्राइजेज के नाम से परिवहन का संचालन करते हैं। रोहित सिंह के मुताबिक उनकी गाड़ी मैहर के पिपरहट माइंस से परिवहन कर रही थी।