नौगढ़ क्षेत्र के अमृतपुर गांव मे रविवार सुबह 08 बजे नदी का जल स्तर घटने के बाद एक विशाल मगरमच्छ गांव के रिहासी इलाके मे पहुंच गया। वही ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को खटिये के नीचे सोता देख मौके पर भारी संख्या मे जमा हो गये, तथा मामले कि सुचना वन विभाग को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने ग्रामीणों को सहायता से मगरमच्छ को पकड़ कर अपने काबू मे किया।