फरियादी अखलेश योगी, पिता अशोक योगी उम्र 41 साल, निवासी एम.पी.बी रोड़ मंडी, सीहोर ने थाना मंड़ी में रिपोर्ट किया की रात्रि 08.00 बजे की बात है कि माता मन्दिर से अपने घर जाते समय साहू की आटा चक्की के पास हरसूल राठौर के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे मांगे पैसे नहीं दिए तो हरसुल राठौर के द्वारा मारपीट की तथा बेल्ट से मारा जिससे कंधे पर सीने पर बाये तरफ चोट लगी।