सीमांत गांव गंगी में शनिवार करीब 11 बजे से पारंपरिक त्रिवार्षिक भेड़ कौथिक मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बुग्यालों से लौटी अपनी भीड़ बकरियों से भगवान सोमेश्वर महादेव मंदिर की परिक्रमा करवाई, मान्यता है कि परिक्रमा से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्रामीणों को मेला आयोजन की बधाई दी।