क्वारब क्षेत्र में लगातार भूस्खलन और मलबा गिरने से यातायात बाधित हो रहा है, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने क्वारब पहाड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के बाद पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्यों में तेजी लाने और सड़क को सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।