जिले के खंड मंडरायल क्षेत्र में बारिश के कारण ग्वारीडांडा गांव में गत बर्ष पुलिया निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग से 1 ही बारिश में धराशायी होने से रोधई ग्राम पंचायत के ग्वारीडांडा का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जाने व रविवार को भयाभय तस्वीर में ग्रामीण चारपाई पर लिटा मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान जान जोखिम मे डालकर पार करने को मजबूर।