लायंस क्लब केकड़ी और शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक नेत्र चिकित्सा शिविर पोकी नाड़ी में लायंस भवन में आयोजित किया गया।शिविर में 104 नेत्र रोगियों की जांच की गई।इसमें 53 रोगी आंखों के ऑपरेशन के योग्य पाए गए।जिन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।सभी का शुक्रवार को ऑपरेशन होगा।अतिथियों व डॉक्टर का स्वागत किया गया।