नगर परिषद ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को शहर के लाल कोठी क्षेत्र में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुलडोज़र की मदद से पक्के निर्माण ढहाकर न केवल कब्जाधारियों पर नकेल कसी गई, बल्कि महिलाओं के लिए बनने वाले हॉस्टल व पेइंग गेस्ट सुविधा का मार्ग भी प्रशस्त हो गया।