पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश पर रविवार को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगॉव में फिट इंडिया मिशन के तहत सन्डे ऑन सायकिल के तहत सायकिल रैली का आयोजन किया गया,सायकिल रैली के दौरान वनबोरगाँव, पश्चिम बोरगॉव,मध्यम बोरगॉव,सिंगारपुरी एवं पूर्वी बोरगॉव में प्रभात फेरी कर क्षेत्र के ग्रामवासियों/विद्यार्थियों, छात्र-छात्राओं को मिशन के उद्देश्य से अवगत कराए।