शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और विद्यालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश पंड्या सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।