मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव में चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया पहले चोरी राजवती निषाद के घर में हुई वह अपने बेटों के साथ कमरे में सो रही थी चोरों ने उनके घर से बताया लगभग 50000 नगदी मोबाइल फोन चुराई नींद खुली तो धारदार हथियार से हमला किया जिससे वह घायल हो गई दूसरी चोरी रमेश मौर्य के घर हुई जहां नगदी और जेवर ले जाने की बात बताई।