मथुरा में चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। थाना हाइवे क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति चौकी से महज़ कुछ दूर स्थित ठाकुर प्रोविजन स्टोर की छत काटकर चोर लाखों रुपये के बीड़ी, सिगरेट, गुटखा समेत गल्ले में रखी नगदी ले उड़े