जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल वैन संचालन को लेकर विद्यालय प्रबंधकों की बैठक में साफ कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मानक के विपरीत पाए जाने वाले वाहन और उनकी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी वाहनों की फिटनेस मान्य हो, ओवरलोडिंग न हो और चालक-कंडक्टर ड्रेस कोड में रहें।