उमरबन में सोमवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 407 नवविवाहित जोड़ों को 49-49 हजार रुपए के चेक दिए गए। कार्यक्रम कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार शाम 4:00 हुआ, जहां केंद्रीय राज्यमंत्री और धार-महू सांसद सावित्री ठाकुर ने खुद चेक बांटे।इस योजना का फायदा उमरबन, मनावर और नगर पालिका क्षेत्र के नवदंपतियों को मिला।