औराई थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट ऑफिसर से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचे से फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की शाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक औराई शाखा के अधिकारी दीपक मौर्या व उनके सहयोगी पर ग्राम महदेपुर के पास हमला किया गया था। हमले में गोली मिस हो गई थी।