टेमर भीटा मे बीती रात काली विषर्जन जुलूस के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट हादसे का वीडियो सोमवार सुबह 8 बजे से वयराल हो रहा है।जहा विषर्जन जुलूस के दौरान हाई टेंशन लाइन में डंडा छू जाने से करंट के झटके से मौके पर दो लोगो की मौत और 6 से अधिक लोग झुलस गए थे।जिसका वीडियो सामने आया है।स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है कि पहले ही सूचना दी थी।