खरसिया ब्लॉक के ग्राम देहजरी में छत्तीसगढ़ ड्राइवर यूनियन संघ का नया कार्यालय प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में विश्वकर्मा भगवान की पूजा के बाद सर्वसम्मति से शंभूनाथ डनसेना को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। यूनियन ने ड्राइवर भाइयों से यातायात नियमों का पालन, ड्रेस-आईकार्ड धारण और नशा मुक्त रहकर सुरक्षित वाहन संचालन का संकल्प दिलाया।