बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे में पांसाला गांव से मारपीट मामले में एक आरोपित हुआ गिरफ्तार,भेजा गया जेल।इसकी जानकारी देते हुए छौराही थाना अध्यक्ष ने बताया राम असरेय पासवान को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया एवं अगतर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।