हरियाणा के जनपद पानीपत के हनुमान कॉलोनी निवासी शहजाद अली ने कैराना कोतवाली में तहरीर दी है। बुधवार शाम करीब चार बजे शहजाद अली ने बताया कि बीते सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एक मुकदमे के सिलसिले में वह अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा कैराना कचहरी में आया था। वह बाइक खड़ी करके अपने अधिवक्ता के चैंबर में चला गया। इस दौरान अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली।